तेरे एक इशारे से क़यामत होगी,
हजारों की एकसाथ मौत होगी,
दर्द क्या है ये तु भी जान जायेगी,
जिस दिन तेरी मुझसे मुलाक़ात होगी.
खूबसूरती की तु जिन्दा मिसाल होगी,
कई मिसालोमे तु बेमिसाल होगी,
की तेरे होठ की लालीभी और लाल होगी,
जब तुज पर मेरे ईश्क की कमाल होगी.
सुनो जब कभी भी चांदनी रात होगी,
ख्वाब में तुम्हारी हमसे बात होगी,
'आनंद' तेरी बस इतनी ही औकात होगी,
हर पल अब मेरी रूह तेरे साथ होगी.