तु बन गई मालामाल
मुजे करके तु कंगाल
मेरा बनाया ऐसा हाल
जैसे फटा हुआ रुमाल.
मेरे जड़ गए सारे बाल,
तुने चली थी ऐसी चाल
मेरा हाल हुआ बेहाल
जैसे फटा हुआ रुमाल.
मैं हो गया था घायल,
तुने ऐसी खनकाई पायल,
मेरी गली ना ऐसे दाल,
जैसे फटा हुआ रुमाल.
तेरी नागिन जैसी चाल,
तेरे गोरे गोरे गाल
मेरी कछुए जैसी खाल,
जैसे फटा हुआ रुमाल.
तु है नया नवेला साल,
मैं कोई सेकंडहेंड माल,
'आनंद' छोड़ दे ये बबाल,
जैसे फटा हुआ रुमाल.