ગુરુવાર, 16 મે, 2013

हाई हाई तेरा भाई

साला जब मेहमान बनके आता है तो बीवी अपने पतिको भी भूल जाती है, इस बात की हज़ल...

मुजे लगता है कोई कसाई,
हाई हाई तेरा भाई.
कोई बहोत बड़ी शामत आई,
हाई हाई तेरा भाई.

तु मुझसे दुर हो जाती है,
उसकी बातोमे खो जाती है,
जैसे मैं फटा दुध और वो मलाई,
हाई हाई तेरा भाई.

मुजको तु भुखा रखती है,
हाथी की तरह उसे खिलाती है,
मेरे पुरे महीने की कमाई,
हाई हाई तेरा भाई.

मेरा गद्दा तकिया उसको देती है,
और खुद आराम से सोती है,
मुजे क्यों फटी हुई रजाई ?
हाई हाई तेरा भाई.

मुजे साला बहोत सताता है,
जब भी वो घरमे आता है,
जैसे कोई क़यामत आई,
हाई हाई तेरा भाई.

तु मेरे दिलकी रानी है,
पर इतनी मेरी कहानी है,
'आनंद' अब बनजा घरजमाई,
हाई हाई तेरा भाई.