ગુરુવાર, 16 મે, 2013

आंसु मेरी आंखोमे आते नहीं

आंसु मेरी आंखोमे आते नहीं,
अगर तुमसे मुलाक़ात होती नहीं,
हर इम्तिहान मैं पास कर ही लेता
अगर स्कोड उसदिन आती नहीं.

कुछ पढ़ाई तो मैं भी कर ही लेता,
अगर वो पास पढनेको आती नहीं,
कहती थी समजाओ मुजको सारी समज,
पर वो नादान मुजको समजी ही नहीं.

हा तुम पास हो गई इस इम्तिहान में,
पर मोहब्बत की एक्जाम आसान नहीं,
'आनंद' मत कर उसके जाने का गम,
ये वो एक्जाम है जो फिर आती नहीं.