શુક્રવાર, 24 મે, 2013

तुम्हारे रूठ जाने से हम अकेले हो जाते है

तुम्हारे रूठ जाने से हम अकेले हो जाते है,
ऐसा लगता है जैसे हम कहीं खो जाते है.

तुम्हें सताने का हक हमे नहीं,
ये बात आप हमको कहा बताते है ?

तेरे रूठनेसे जिंदगी भी रूठ जाती है,
दिलसे अरमानो के फिर ज़नाजे ही उठते है.

हा हम तेरे ईश्क के काबिल नहीं दोस्त,
इसी लिये तो आप हमसे रूठ जाते है.

एक प्यार भरा दिल जो तेरे पास है,
हम तो उसकी धडकन पर मरते है.

मोहब्बतमें कोई शायरी लिखता नहीं,
ये वो लफ्ज़ है जो अपने आप निकल जाते है.

तेरे रूठ के जाने से यहाँ रात हो जायेगी,
मत जाओ छोडके हम अंधेरेसे डर जाते है.

हा अगर हमारी याद आये तो पीछे देख लेना,
'आनंद' हम तो आपके सायेंमें चलते है.